वीडियो-तोतलाडोह डैम 85% भरा खोले गए सभी 14 गेट
नागपुर -लगातार हो रही बारिश के चलते नागपुर जिले में स्थित जलाशय भर चुके है,शहर के प्रमुख डैम तोतलाडोह 85 प्रतिशत तक भर चुका है ऐसे में डैम के सभी 14 गेटों को खोल दिया गया है जिससे भी पानी की निकासी हो सके.डैम के गेट खोले जाने के बाद आसपास के इलाकों को प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.
admin